Thursday , September 18 2025

उत्तरप्रदेश के देवबंद से दो आतंकवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ 22 फरवरी।उत्तर प्रदेश में आतंकवाद रोधी दस्ते ने आज सहारनपुर  जिले के देवबंद से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने  आज यहां बताया कि ये आतंकवादी स्थानीय युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए  संगठन में भर्ती करते थे।दो संदिग्‍ध आतंकवादी को पकड़ा है, जिनका कनेक्‍शन जैश-ए-मोहम्‍मद से है। ये दोनों कश्‍मीरी हैं और उनके नाम हैं शहनवाज वो जिला कुलग्राम का रहने वाला है और एक दूसरा साथी है आकिब अहमद मलिक वो कुलवामा का रहने वाला है।

उन्होने बताया कि इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री, वीडियो और तस्वीरें बरामद की गई हैं।