Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की शहादत पर जताया शोक

गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की शहादत पर जताया शोक

नई दिल्ली 06 जनवरी।गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड- डीआरजी के जवानों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

    श्री शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और विश्‍वास जताया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

    उन्होने लिखा कि..बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा..।