Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / एशियाई मुक्केबाजी के फाइनल में मैरिकॉम की शिकस्त

एशियाई मुक्केबाजी के फाइनल में मैरिकॉम की शिकस्त

दुबई 30 मई।एशियाई मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में छह बार की विश्‍व चैम्पिन एम.सी.मैरिकॉम को हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

फाइनल में मैरिकॉम को दो बार की विश्‍व चैंपियन कज़ाख्‍़स्‍तान की नाज़ि‍म कायज़ाइबे ने हराया।इसके अलावा लालबुतसाही 64 किलोग्राम वर्ग में, पूजा रानी75 किलोग्राम में और अनुपमा 81 किलोग्रामवर्ग के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी।

अब तक भारतीय महिला टीम की छह खिलाड़ी कांस्‍यपदक जीत चुकी हैं।