Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भारतीय टीम जीत से सिर्फ दो विकेट दूर

भारतीय टीम जीत से सिर्फ दो विकेट दूर

मेलबर्न 29 दिसम्बर।ऑस्‍ट्रेलिया के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है।

आज चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने 399 रन के लक्ष्‍य के जवाब में आठ विकेट पर 258 रन बनाए। अब तक रविंद्र जडेजा ने 3, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बूमरा ने दो-दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया है। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दी।

मयंक अग्रवाल ने 42 और ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए। चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।