गाजा में युद्धविराम के लिए समझौते के मसौदे को फलस्तीनी संगठन हमास ने स्वीकार कर लिया है। अब इजरायल के रुख का इंतजार है। अगर इजरायल सरकार ने समझौते का प्रारूप को स्वीकार कर लिया तो युद्धविराम कुछ घंटे में प्रभावी हो सकता है और बंधकों व कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इजरायल ने नहीं लिया है अभी अंतिम निर्णय
प्रतिक्रिया देने में आमतौर पर संयम बरतने वाले कतर ने कहा है कि समझौते को लेकर दोनों पक्ष सबसे नजदीक हैं। मिस्त्र और हमास के अधिकारियों ने समझौते को फलस्तीनी संगठन द्वारा स्वीकार किए जाने की पुष्टि की है। जबकि इजरायली शीर्ष अधिकारी ने कहा, उनकी सरकार में मसौदे की स्वीकृति को लेकर सकारात्मक रुख है लेकिन अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है।
युद्धविराम की क्रेडिट लेना चाहते बाइडन
इजरायली कैबिनेट के विचार के बाद ही समझौते के प्रारूप को स्वीकार या अस्वीकार करने की घोषणा की जाएगी। अमेरिका, मिस्त्र और कतर बीते 15 महीनों से चल रहे इस युद्ध को रुकवाने के प्रयास में लगे हैं। अब जबकि अमेरिका में 20 जनवरी को जो बाइडन का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा हो रहा है तब उनकी कोशिश है कि गाजा में युद्ध रुकवाने का श्रेय उनकी (बाइडन) सरकार को मिले।
वैसे निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करने का समय दिया है। कहा है कि अगर बंधक रिहा नहीं हुए तो उसके बाद पश्चिम एशिया को दुष्परिणाम भुगतने होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India