Wednesday , October 15 2025

अगले वर्ष अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर और रहेगी मजबूत-सीआईआई

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) ने कहा है कि अगले वर्ष अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर और मजबूत रहेगी।

परिसंघ के अनुसार ऐसा तेल कीमतों में बढ़ोतरी, अमरीका-चीन व्यापार युद्ध और कड़े अमरीकी मौद्रिक उपाय जैसी प्रतिकूल वैश्विक स्थितियों के बावजूद संभव होगा।

वर्ष 2019 के लिए वृद्धि आकलन में परिसंघ ने कहा है कि सेवा और बुनियादी ढ़ांचा क्षेत्र की बेहतर स्थिति और अगले वर्ष आम चुनाव में संभावित व्यय के कारण मांग की अनुकूल स्थिति से वृद्धि दर में मजबूती आएगी।सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साढ़े सात प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है।