Sunday , April 28 2024
Home / बाजार / शेयर बाजार: सेंसेक्स 48 अंक चढ़ा, निफ्टी 22500 के करीब

शेयर बाजार: सेंसेक्स 48 अंक चढ़ा, निफ्टी 22500 के करीब

शुरुआती कारोबार में बाजार अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में सफल रहा। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स अपने नए शिखर 74,245.17 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 22500 का लेवल पार कर गया।

बुधवार की रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार में सपाट शुरुआत हुई। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में सफल रहा। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स अपने नए शिखर 74,245.17 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 22500 का लेवल पार कर गया। उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली दिखी। सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 82.35 (0.11%) अंकों की गिरावट के साथ 74,048.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 19.65 (0.09%) अंक टूटकर 22,454.40 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 82.82 के स्तर पर पहुंच गया।