Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एनआईए ने दिल्ली में कई जगह छापे मारकर लोगो को लिया हिरासत में

एनआईए ने दिल्ली में कई जगह छापे मारकर लोगो को लिया हिरासत में

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) ने आतंकी गुट इस्‍लामिक स्‍टेट के नए धड़े हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्‍लाम की जांच के सिलसिले में यहां कई स्‍थानों पर छापे मारे और कुछ लोगों को पूछताछ के लिएहिरासत में भी लिया है।

एनआईए के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि कल पूर्वी दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में कुछ स्‍थानों पर छापे मारे गए। कुछ संदिग्‍धों से पूछताछ भी की गई।चार दिन पहले गुट के सरगना मुफ्ती मोहम्‍मद सुहैल सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। ये आतंकवादी कथित रूप से कुछ राजनेताओं, सुरक्षा प्रतिष्‍ठानों तथा दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।

एनआईए ने 26 दिसम्‍बर को दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा, लखनऊ, मेरठ और हापुड़ में 17 से अधिक जगहों पर छापे मारे थे और बड़े पैमाने पर विस्‍फोटक सामग्री बरामद की थी। उनसे इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़े साहित्‍य और साढ़े सात लाख रुपए नकद बरामद हुए थे।