रायपुर 08 मई।छत्तीसगढ़ में उच्च न्यायालय के कल दिए आदेशों के परिपालन में आज से 18 से 44 आयु वर्ग का फिर से टीकाकरण शुरू हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के परिपालन में 18 से 44 आयु वर्ग के अन्त्योदय,बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों को एक तिहाई के अनुपात में समान प्राथमिकता देते हुए टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल श्रेणी के इस वर्ग के आयु समूहों के लिए जिलों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए।
उन्होने बताया कि सभी 28 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के तीनों श्रेणियों में टीकाकरण शुरू हुआ।इसके लिए कुल 529 केन्द्र बनाए गए है।टीकाकरण के लिए अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित केन्द्रों में हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा, जबकि एपीएल श्रेणी के निर्धारित केन्द्र में निर्धारित आई.डी., आाधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा, इसके लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।