मुबंई 06 फरवरी।स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज यहां शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों के केन्द्र शिवाजी पार्क में आज महान गायिका लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग जुटे।
दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर, गीतकार जावेद अख्तर और पद्मिनी कोल्हापुरी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
तीनों सेनाओं के जवानों ने लता मंगेशकर को सलामी दी। राष्ट्रीय ध्वज में लिपटी महान गायिका को श्री मोदी ने पुष्प चक्र अर्पित किया। लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके आवास प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क लाया गया जहां उन्हें अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India