नई दिल्ली 22 जुलाई।केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोविड महामारी के कारण रोक दी गई सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना को फिर से शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस योजना को पिछले वर्ष अप्रैल में दो साल के लिए रोक दिया गया था।
आयोजना मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में आज बताया कि महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए इस योजना को रोकनेके अलावा सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती भी की गई है।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि इससे बची राशि का इस्तेमाल, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन और निशुल्क टीकाकरण के लिए किया गया है।