नई दिल्ली 04 अप्रैल।निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के बारे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है।
श्री सिंह ने कथित रूप से कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिर से चुना जाना देश के लिए जरूरी है और समाज तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्यों को इसके लिए काम करना चाहिए।
उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि..माननीय राष्ट्रपति महोदय के पास जो आयोग है उनका जो आदेश है वो चला गया था। उसके बाद उस पर क्या कार्रवाई हुई है या नहीं हुई नहीं ये अपडेट हमारे पास नहीं है..।
उन्होने बताया कि एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भारतीय सेना के बारे में टिप्पणी करने के लिए आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर कल तक जवाब देने को कहा गया है।