Friday , September 19 2025

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई; बोले- दुनिया को देंगे बेहतर भविष्य

डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। डोनाल्ड ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। दुनिया के तमाम दिग्गजों की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी जा रही है।

इस बीच पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को नई पारी की बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुँचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूँ। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ!”