Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने सीईओ के लिए नामों के मांगा पैनल

निर्वाचन आयोग ने सीईओ के लिए नामों के मांगा पैनल

नई दिल्ली 10 नवम्बर।निर्वाचन आयोग ने मिजोरम के मुख्‍य सचिव से राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी के पद के लिए नामों की सूची मांगने का निर्णय किया है।

राज्‍य के वर्तमान मुख्‍य चुनाव अधिकारी एस.बी.शशांक से संबंधित विवाद के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। आज यहां इस मुद्दे पर निर्चाचन आयोग की एक बैठक हुई थी।

वहीं सरकारी सूत्रों ने स्‍पष्‍ट किया है कि वर्तमान मुख्‍य चुनाव अधिकारी को हटाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि निर्वाचन उपायुक्‍त की अध्‍यक्षता में एक उच्‍च स्‍तरीय दल  राज्‍य के दौरे पर है और उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा।

मिजोरम की गैर-सरकारी संगठन समन्‍वय समिति राज्‍य के प्रधान गृह सचिव को हटाये जाने पर सवाल उठा रही है।