Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / इंदौर को लगातार तीसरे साल सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला

इंदौर को लगातार तीसरे साल सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला

नई दिल्ली 06मार्च।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2019 के पुरस्‍कार प्रदान किए। इंदौर को लगातार तीसरे साल सबसे स्‍वच्‍छ शहर का  पुरस्‍कार मिला।

मध्‍यप्रदेश के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और उज्‍जैन को शीर्ष पुरस्‍कार मिला है। इंदौर लगातार तीन वर्षों से सबसे स्‍वच्‍छ शहर होने के सर्वेक्षण में शीर्ष स्‍थान पर बरकरार है। वहीं भोपाल के लिए भी यह हैट्रिक है। 2019 के सर्वेक्षण में भोपाल को सबसे स्‍वच्‍छ राजधानी घोषित किया गया  है।राज्य के एक और शहर उज्‍जैन को तीन लाख से दस लाख आबादी की श्रेणी में सबसे स्‍वच्‍छ शहर से सम्‍मानित किया गया है।

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2019 में नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र को सबसे स्‍वच्‍छ छोटे शहर का पुरस्‍कार प्रदान किया गया जबकि उत्‍तराखंड का गौचर सर्वोत्‍तम गंगा शहर माना गया। इस सर्वेक्षण में शीर्ष शहरों को स्‍वच्‍छता की दिशा में काम करने के लिए राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पुरस्‍कार के रूप में प्रदान की गई। स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2019 के अंतर्गत देश में सभी शहरी निकायों को शामिल किया गया। इस प्रकार यह विश्‍व में सबसे बड़ा स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण हो गया है।