आईपीएल 2025 की शुरुआत में अभी दो महीने का समय बाकी है। इससे पहले अलग-अलग टी20 लीग का आयोजन हो रहा है। साउथ अफ्रीका में एसए20 लीग, तो यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 खेली जा रही है।
इंटरनेशनल लीग टी20 का 14वां मैच 21 जनवरी को खेला गया, जिसमें एमआई अमीरात का सामना अबू धाबी नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मैच में एमआई अमीरात की टीम ने 28 रन से जीत हासिल की।
इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से आग लगाई और चौके-छक्कों की बौछार कर तहलका मचा दिया। बता दें कि इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Romario Shepherd के बल्ले ने लगाई आग, KKR के बॉलर की हो गई खूब पिटाई
दरअसल, अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Rideers) की टीम ने एमआई अमीरात के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 186 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से निकले। उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए।
5 गेंदों पर रोमारियो शेफर्ड ने 26 रन बटोरे
उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने आखिरी ओवर में बल्ले से तूफान ला दिया। उन्होंने नाइटराइडर्स के गेंदबाज अली खान की जमकर कुटाई की। 20वें ओवर में अली खान की पहली गेंद पर अकील हुसैन ने सिंगल लिया। इसके बाद शेफर्ड ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने दो चौके लगाए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर उन्होंने स्कोर को 186 रन तक पहुंचाया।
इसके जवाब में 187 रन का पीछा करते हुए नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन बना पाई। आंद्रे रसेल ने 23 गेंद पर सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। एंड्रिस गस ने 34 गेंद पर 34 और कायेल मेयर्स ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए। वहीं, एमआई अमीरात के लिए अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट हासिल किए।
He is a broken man and a man of suffering for He hath turned away His face, and they treat Him with contempt and esteem Him as nothing. Section 12 2 provides that the wording of any summary, time, manner, form and place of publication are matters for the parties to agree. In China, more than people were poisoned, and 16 died during — To investigate the roles of Lrrc75b in myogenic differentiation, we first established a C2C12 myoblast differentiation model. The obvious characteristic of occupied bandwidth increases with EBW, so that systems that need to closely space carriers in order to maximize the number of channels in a band may benefit from low EBW filters. I'll take either depending on what I'm in the mood for. Winston is the last man in Europe, the only human being who wants to use his independent mind. A 10th century Carolingian village is planned for, and an 11th century castle with moat is planned for. October to May is the best period to visit Murud Janjira, as rains tend to make it difficult to travel to the fort. Since ethanol burns more efficiently, it results in fewer tailpipe emissions being released into the air, which is better for air quality. During this period he also served as deputy leader of the Society of Humanity, under Mostowfi ol-Mamalek.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India