Wednesday , January 22 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / कुश्ती: 4.30 घंटे के ट्रायल में 41 पहलवानों ने दिखाए दांव

कुश्ती: 4.30 घंटे के ट्रायल में 41 पहलवानों ने दिखाए दांव

गोरखपुर में 27 से 29 जनवरी तक होने वाली प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल के 20 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें 15 वाराणसी, तीन चंदौली और दो गाजीपुर के शामिल हैं।

गोरखपुर में होने वाली प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के 20 खिलाड़ी खेलेंगे। फ्री स्टाइल में 6 और ग्रीको रोमन में 9 कुल 15 खिलाड़ी वाराणसी के जबकि चंदौली के तीन और गाजीपुर के दो हैं। खेल विभाग और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से 27 से 29 जनवरी तक सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सिगरा में ट्रायल के बाद वाराणसी जिले की 16 सदस्यीय टीम मंगलवार को घोषित कर दी गई। 4.30 घंटे के ट्रायल में 41 पहलवानों ने दम दिखाया।

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में वजन सुबह 10 से और ट्रायल 11 बजे से हुआ। फ्रीस्टाइल 57 किलो में गाजीपुर के संतोष यादव और 74 किलो में वीरेंद्र यादव जबकि 61 किलो में वाराणसी के नीतीश गुप्ता, 65 में शिवपाल यादव, 79 में रौनक, 86 में आदेश यादव, 97 में अभिषेक यादव, 125 में आदित्य सिंह वाराणसी की ओर से खेलेंगे।

70 किलो में चंदौली के आकाश कुमार यादव और 92 किलो में अजय कुमार यादव अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ग्रीको रोमन के 55 किलो में वाराणसी के आकाश यादव, 60 किलो में यशपाल, 63 किलो में आदित्य यादव, 67 किलो में दीपक यादव, 72 किलो में राकेश यादव, 77 किलो में प्रियांशु यादव, 82 किलो में विष्णु गुप्ता, 97 किलो में वाराणसी के मनीष कुमार यादव, 130 किलो में अमन यादव जबकि 87 किलो में चंदौली के नीतीश यादव खेलेंगे।

निर्णायक की भूमिका अशोक यादव, उमेश, सुरेंद्र और विशाल यादव ने निभाई। संचालन कुश्ती कोच गोरख यादव ने किया। इस मौके पर सुधांशु द्विवेदी, भीम सिंह, अभिषेक मालवीय उपस्थित रहे।