Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में होंगा विलय

विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में होंगा विलय

नई दिल्ली 02 जनवरी।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मंजूरी दे दी है।

विधि और न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि यह विलय योजना इस साल पहली अप्रैल से लागू हो जाएगी।उन्होने कहा कि इससे तीनों बैंकों के बुनियादी ढांचे, विभिन्‍न गतिविधियों तथा सेवाओं में तालमेल से विश्‍वस्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धी, एक सुदृढ बैंक के निर्माण में मदद मिलेगी।

उन्होने कहा कि..बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रांसफरी बैंक है और देना बैंक और विजया बैंक ट्रांसफरर बैंक है ये दोनों बैंक मिलने के बाद अधिक सुचारू रुप से काम करना,अधिक कैप्‍टीलाइजेशन, अधिक लेन्‍डिंग की क्षमता यह सब होगी..।