जांजगीर चांपा 16 नवम्बर।पंजाब सरकार के मंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने पर डा.चरणदास महंत मुख्यमंत्री हो सकते है।
श्री सिद्धू ने आज सक्ती में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर डा.महंत मुख्यमंत्री हो सकते है।उन्होने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाया गया था लेकिन अच्छे दिन तो नही आए उलटे बुरे दिन निरन्तर आते जा रहे है।उन्होने कहा कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहने वाले नरेंद्र मोदी ने देश को लोगो को काला धन वापस लाने के नाम पर धोखा दिया।
उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए अब बुरे दिन जाने का समय आ रहा है। उन्होने डा.रमन सिंह पर सक्ती वासियो के साथ छलावा करने का आरोप लगाया और सक्ती को जिला बनाने के नाम पर बार बार छलने का आरोप लगाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India