 गांधी नगर 18नवम्बर।कांग्रेस एवं हार्दिक पटेल की पाटीदार आरक्षण समिति के बीच खटास की खबरों को हार्दिक पटेल ने खारिज करते हुए आज कहा कि कल कुछ गलतफहमी हो गई थी,लेकिन सब अच्छा होगा और विजय उनकी होगी।
गांधी नगर 18नवम्बर।कांग्रेस एवं हार्दिक पटेल की पाटीदार आरक्षण समिति के बीच खटास की खबरों को हार्दिक पटेल ने खारिज करते हुए आज कहा कि कल कुछ गलतफहमी हो गई थी,लेकिन सब अच्छा होगा और विजय उनकी होगी।
हार्दिक पटेल ने मीडिया में आई खबरों पर सफाई देते हुए कहा कि कल कुछ गलतफहमियां हो गई थीं।उन्होंने कहा कि अब सबकुछ अच्छा होगा और हमारी विजय होगी।कल पाटीदार समिति और कांग्रेस के बीच बातचीत बिगड़ गई थी।खबरों के मुताबिक पाटीदार समिति और कांग्रेस के बीच कल दिल्ली में अहम बैठक होनी थी लेकिन यह नही हो पाई।
बैठक नही होने पर नाराज आरक्षण समिति के नेताओं ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए थे और बुलाकर नजरदांज करने का आरोप लगाया था।इसकी खबरे मीडिया में आने के बाद दोनो तरफ से फिर एक दूसरे से सम्पर्क किया गया,जिसके बाद हार्दिक ने यह बयान दिया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					