यूपी के मौसम में बदलाव दिख रहा है। पछुआ हवाओं की वजह से गलन बढ़ी है। इन्हीं हवाओं के चलते प्रदेश में धुंध और कोहरे का असर कम हुआ है।
प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी के पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद प्रदेश में अब उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। रविवार से पछुआ की रफ्तार और बढ़ी है। सोमवार को ये हवाएं पूरे प्रदेश में चल सकती हैं। इसके असर से धीरे-धीरे कोहरे के घनत्व में कमी आएगी। साथ ही यूपी के अधिकांश हिस्सों में धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़त भी देखने को मिलेगी। 26 जनवरी को कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अच्छी धूप देखने को मिली।
गिरेगा रात का पारा
पछुआ हवाओं के चलते आसमान साफ रहेगा और रात के पारे में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार तराई समेत कई जिलों में रात में घने कोहरे और ठंडी पछुआ की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं।
कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। उत्तरी पछुआ हवाओं के जोर से प्रदेश में कोहरे का असर कम होगा। आने वाले कुछ दिनों तक सुबह शाम हल्के से मध्यम कोहरे की मौजूदगी के साथ यूपी के अधिकतर इलाकों में दिन में धूप खिलेगी और मौसम लगभग स्थिर रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India