Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / अयोध्या मामले की सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए स्थगित

अयोध्या मामले की सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली 04 जनवरी।उच्चतम न्यायालय ने आज अयोध्या मामले की सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस.के. कौल की पीठ ने आज सुनवाई शुरू होतो ही इसे अगले 10 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया।इससे पहले सर्वोच्च अदालत ने 29 अक्टूबर को मामले की सुनवाई आज के लिए तय की थी।

जानकारों के अनुसार तय तिथि 10 जनवरी को यह मामला एक बार फिर दो जजो की इसी बेंच के पास जाएगा। जो इसे तीन जजों की बेंच को हस्तांतरित कर देंगे।

अभी तक तीन जजों की बेंच का गठन नही हुआ है।संभव है कि 10 जनवरी को बेंच के गठन के साथ ही जजों के नाम भी तय हो जाय।यह भी संभव है कि इसी दिन इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई होगी या नही,यह भी अदालत द्वारा बता दिया जाय।