गांधी नगर 15 मार्च।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक जैसे धोखाधड़ी से निपटने के लिए ज्यादा अधिकार मांगे हैं।
श्री पटेल ने कल यहां गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में कहा कि निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में सरकारी बैंकों पर रिजर्व बैंक के कम अधिकार हैं। रिजर्व बैंक के सीमित अधिकारों का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि रिजर्व बैंक सरकारी बैंकों के निवेशकों और प्रबंधकों को हटा नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली से धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोका नहीं जा सकता।