Sunday , November 9 2025

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला

नई दिल्ली 03 अक्टूबर।आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाने का फैसला किया है।

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह  मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज शाम मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि‍ फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य, उत्‍पादन लागत से बहुत अधिक है।उन्होने बताया कि इस बार 19-20 में विपणन की जाने वाली 18-19 मौसम की जो रबी की फसलें है, उसके लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य हेतू आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

उन्होने कहा कि गेहूं पर 105 रूपया, जौ पर 30 रूपये, चना पर 220 रूपये, मसूर पर 225 रूपये, तोरिया एवं सरसों पर 200 रूपये और कुसुम पर 845 रूपये की वृद्धि की गई।इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फैसला किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

श्री प्रसाद ने कहा कि अधिसूचित फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाने के फैसले से किसानों को 62 हजार छह सौ पैंतीस करोड़ रूपए की अतिरिक्‍त आमदनी होगी।