अंबाला में पिछले कईं दिनों से लगातार तेज धूप निकलने के कारण तापमान बढ़ रहा था जिसने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया था। आज एक बार फिर से मौसम बदला और रात को मौसम साफ होने के बाद सुबह के बाद अचानक कोहरा छा गया। कोहरे ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। कोहरा पड़ने से जहां रात की ठंड बढ़ी, वहीं फसलों को भी ठंड से फायदा मिलेगा। किसानों का कहना हैं कि अभी कुछ दिन और मौसम में ठंडक चाहिए जिससे गेहूं की फसल को फायदा होगा।
इस बार जनवरी माह में ही मौसम ने ऐसी करवट ले ली हैं कि दिन का तापमान एकदम से बढ़ गया हैं जिस कारण गर्मी हो गई हैं। इस बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा किसानों पर हो रहा हैं, क्योंकि अभी खेतों में गेहूं की फसल खड़ी हुई हैं। साथ ही सरसों व आलू भी हैं। अगर मौसम में इसी तरह से उतार चढ़ाव रहा तो किसानों को काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता हैं।
अंबाला में किसानों ने बताया कि उनके खेतों में अभी गेहूं की फसल खड़ी हैं जिसे कम से कम फरवरी माह तक अभी ठंडा मौसम चाहिए, अगर मौसम गर्म होता हैं तो इसमें गेहूं में झाड़ कम आएगा जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि अभी सरसों भी खेतों में खड़ी हैं लेकिन इसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। अगर बरसात भी होती हैं और ज्यादा बरसात हो गई, तब भी इन फसलों को काफी नुकसान हो सकता हैं। उनका कहना हैं कि अभी कम से कम डेढ़ माह ठंडा मौसम चाहिए जिससे फसल को फायदा होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India