बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात सड़क हादसा हो गया। लाल फाटक के निकट बदायूं रोड पर पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में लाल फाटक के निकट बदायूं रोड पर ऑटो और पिकअप की आमने सामने भिड़त हो गई। इससे ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई, चार लोग घायल हो गए। मौके पर कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भेजा। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में ऑटो सवार आंवला थाना क्षेत्र के गांव त्रिपोलिया निवासी 50 वर्षीय कांति देवी पत्नी राम स्वरूप व गोरखपुर के चटगांव थाना सहजना निवासी 25 वर्षीय शुभम पुत्र विश्कर्मा की मौत हो गई।
घायलों में गांव त्रिपोलिया के ही निवासी रामस्वरूप, मधु, बृजेश कुमारी पुत्री रामस्वरूप और ऑटो ड्राइवर कैंट के अभयपुर गांव निवासी अनिल शामिल हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रात लगभग 11 बजे की बताई गई है। घटना के दौरान ऑटो शहर से बुखारा की ओर जा रहा था। हादसे के बाद पिकअप का चालक मौके से भाग गया है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India