Friday , September 19 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर

नई दिल्ली 31 जनवरी।70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता, स्टार प्रचारक रोड शो और रैलियां कर रहे हैं।

   चुनाव में सभी पार्टियां और उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर द्वारका इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य भाजपा नेता शहर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

     आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सांसद संजय सिंह समेत अन्य पार्टी नेता भी शहर के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मादीपुर इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी सांसद प्रियंका गांधी नांगलोई और मुस्तफाबाद में एक रोड शो और एक रैली कर पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। दिल्‍ली के मतदाता अगले महीने की पांच तारीख को उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे और मतगणना आठ फरवरी को होगी।