मोतिहारी में रविवार सुबह सुबह घने कोहरे के कारण सुगौली सिकरहना पुल के समीप ऑटो और अज्ञात वाहन के टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सुबह आठ बजे के करीब घने कोहरे में रक्सौल की ओर से ऑटो आ रहा था। ऑटो में चालक सहित तीन लोग सवार थे। सिकरहना पुल के समीप जैसे ही पहुंचा छपवा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर की जोरदार आवाज सुनाई दी। घने कोहरे के कारण कोई कुछ समझ नहीं पाया कि कहां दुर्घटना हुई है। किसी तरह आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ऑटो चालक अपने सीट पर मृत अवस्था में था। वहीं घायल हुए लोग दर्द से चिल्ला रहे थे। किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस को बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पर लया जहां मृतक की पहचान नत्थू ठाकुर का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई। वहीं घायल लोगों सोहराब आलम, राशिद आलम, शहबाज आलम और नजमा खातून शामिल हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन और ऑटो की टक्कर हुई है। मृत चालक परजिनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। आगे की करवाई की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India