हरियाणा के जिला महेंद्रगढ से करीब तीन दिन पहले लापता हुए हरियाणा पुलिस के जवान आनंद कुमार का शव रिवासा गांव के वाटर टैंक में मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में अफरा तफरी मच गई। महेंद्रगढ से पुलिस कर्मी यहां कैसे पहुंचा। पुलिस कर्मी की मौत को लेकर पुलिस ने अजंबा कर रही है।
बता दे महेंद्रगढ के गांव उष्मापुर निवासी आनंद कुमार हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरता था वह अक्टूबर में सी ग्रुप भर्ती में पास हुआ था। वह फिलहाल मधुबन में ट्रेनिंग कर रहा था।
बता दे वह 15 फरवरी को वह मधुबन से घर आने के लिए निकला था। पुलिस कर्मी 7 बजे उसने बाइक लेकर और दादरी से घर के लिए रवाना हुआ। इतना ही नही आनंउ की अपने ससुर नरेश से उसकी फोन पर बात हुई थी कि महेंद्रगढ़ के हुंच गया है तथा कुछ ही देर में घर आएगा।
स्वजनों ने बताया कुछ देर बाद तक उसे फोन किया तो उसका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं पहुंचा। जब आनंद कुमार घर नहीं पहुंचा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की । कई भी सुराग नही लगने पर परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महेंद्रगढ़ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम (FSL) ने साक्ष्य जुटाए। जांच अधिकारी उज्ज्वल ने बताया कि शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। सवाल यह है वह यहां कैसे पहुचा। फिलहाल उसकी बाइक भी नहीं मिली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India