Monday , January 12 2026

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

रायपुर 07 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों की तीन कार्यकर्ताओं के आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्री बघेल ने जशपुर जिले की श्रीमती प्रेमलता चक्रेश, दुर्ग जिले की श्रीमती मीना वर्मा और कोरबा जिले की श्रीमती पूनम बिंझवार को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य की इन तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह उपलब्धि अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणादायक है।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों कार्यकर्ताओं को आज नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने इन पुरस्कारों से नवाजा।