श्रीनगर/जम्मू 06 अगस्त।जम्मू कश्मीर में सेना,केन्द्रीय बल एवं पुलिस सुरक्षा पर पूरी निगरानी बनाए हुए है।
उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कल रात जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और उन्हें आतंरिक तथा और बाहरी सुरक्षा की स्थिति की जानकारी दी।राज्यपाल ने लोगों की सुरक्षा और राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय की जरूरत पर जोर दिया।
जम्मू में आज दूसरे दिन भी धारा 144 के तहत कुछ पाबंदियां लागू हैं,पर इसके बावजूद परिस्थितियां सामान्य है। लोग सामान्य तरीके से आ जा रहे हैं।जम्मू शहर में निजी वाहन सामान्य तरीके से चल रहे हैं।हालांकि सड़कों पर कई जगह सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर कटीले तार लगा रखे हैं। किश्तवाड़, राजौरी और रामबन जिले के बानीहाल इलाके में रात का कर्फ्यू फिलहाल लागू है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India