Wednesday , February 5 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / यूपी: ताज में लहराया कोरिया की यूनिवर्सिटी का बैनर

यूपी: ताज में लहराया कोरिया की यूनिवर्सिटी का बैनर

ताजमहल की दीदार करने आए विदेशी छात्रों की वजह से एएसआई के पसीने छूटे हुए हैं। दरअसल इन छात्रों ने ताज में एएसआई कोरिया की गूमी यूनिवर्सिटी का बैनर लेकर फोटो खिंचवाए और वीडियो भी बनवाया।

ताजमहल में मंगलवार को विदेशी छात्रों के ग्रुप ने कोरिया की गूमी यूनिवर्सिटी का बैनर लेकर फोटो खिंचवाए और वीडियो भी बनवाया। ताजमहल में किसी भी तरह के विज्ञापन या प्रचार की अनुमति नहीं है।

ऐसे में विदेशी पर्यटकों के बैनर लहराए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हो सकी। सुरक्षाकर्मियों से किस तरह से छुपाकर यह बैनर अंदर तक पहुंच गया। इस बारे में एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि जांच करवाई जा रही है कि यह फोटो कब का है।