स्कूलों की ओर से धमकी भरे ई-मेल आने की सूचना सुबह-सुबह पुलिस को दी गई। इसके बाद यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया और छानबीन शुरू कराई गई।
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की खबर मिली है। धमकी की खबर के बाद अधिकारियों ने पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा। स्कूलों की जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। इससे पहले बीते पांच फरवरी को भी गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के चार स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। धमकी की खबर के बाद अधिकारियों ने स्कूलों की जांच कराई थी, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
मयूर विहार-एक स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पांडव नगर एसएचओ को सूचना दी कि आज स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी सुबह 6:40 पर दी गई। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। इसके बाद एसएचओ पांडव नगर फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे। बम निरोधक दस्ते की टीमभी स्कूल पहुंची। डॉग हैंडलर्स के साथ बम निरोधक दस्ते के द्वारा स्कूल परिसर की जांच की गई। कुछ भी असामान्य नहीं मिला।
पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल
अभी तक की जांच में सामने आया है कि धमकी भरे जो ई-मेल आई हैं वह पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए हैं। पुलिस ने एहतियातन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर गहन छानबीन की है।
नोएडा में भी स्कूल को भेजा गया धमकी भरा ई-मेल
शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बम की धमकी प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड टीम से सभी जगह चेकिंग कराई गई। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। जनता से अनुरोध किया है कि वो अफवाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India