एक पुलिस अधिकारी की एडवोकेट बेटी ने अवैध रूप से अपना चैंबर बना लिया था। इस मामले में डीसी साक्षी साहनी ने चेंबर को तोड़ने के आदेश दिए थे। इसलिए प्रशासनिक टीम के साथ निगम टीम पहुंची, लेकिन बार एसोसिएशन के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
अमृतसर में शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन की ओर से तहसील कॉम्प्लेक्स में अवैध चैम्बर को तोड़ने की कार्रवाई ने अलग मोड़ ले लिया। देर रात प्रशासनिक अफसरों का विरोध करने बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट प्रदीप सैनी पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी की एडवोकेट बेटी ने अवैध रूप से अपना चैंबर बना लिया था। इस मामले में डीसी साक्षी साहनी ने चेंबर को तोड़ने के आदेश दिए थे। इसलिए प्रशासनिक टीम के साथ निगम टीम पहुंची, लेकिन बार एसोसिएशन के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सैनी ने कहा कि डीसी साक्षी साहनी ने इस मामले में अब 12 फरवरी को बैठक करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 12 की बैठक के बाद ही बार एसोसिएशन अगला फैसला लेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India