
गौरीगंज 03 मई।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया हैं कि वह अमेठी में कंधा से कंधा लगाकर किशोरीलाल शर्मा को चुनाव लड़वायेंगे।
श्रीमती गांधी ने आज श्री शर्मा की नामांकन रेली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ..आप लोग पिछले 40 वर्ष से इन्हे जानते है।उन्होने आपके बीच में अमेठी में काम किया है।ये यहां की गली गली गांव गांव से वाकिफ है और हर कार्यकर्ता को जानते है।इसके साथ ही यहां की समस्याओं और मुश्किलों को भी जानते है..।
उन्होने कहा कि मेरी मां सोनिया जी 1999 में पहली बार अमेठी में चुनाव लड़ने आई तो मैंने किसोऱी जी के साथ मिलकर पूरे चुनाव का प्रबन्धन किया।यह एक समर्पित और जुझारू आदमी है और हमारे परिवार के सदस्य है।उन्होने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह अमेठी में कंधा से कंधा लगाकर किशोरीलाल शर्मा को चुनाव लड़वायेंगी और कार्यकर्ताओं से भी अपेक्षा किया कि वह भी कंधे से कंधा लगाकर किशोरीलाल को लड़वायेंगे।श्रीमती गांधी इस सम्बोधन के बाद रायबरेली में राहुल के नामांकन में शमिल होने रवाना हो गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India