Wednesday , February 19 2025
Home / MainSlide / मोदी फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर रवाना

मोदी फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली 10 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के साथ रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को बढावा देना है।

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्‍ट्रपति मैक्रों के आमंत्रण पर श्री मोदी आज 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के आमंत्रण पर अमरीका के दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। 

     जनवरी महीने में राष्‍ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद यह प्रधानमंत्री की अमरीका की यह पहली यात्रा है।

  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने प्रस्‍थान वक्‍तव्‍य में कहा कि उनकी यात्रा का द्विपक्षीय खंड राष्‍ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 की जमीनी रूपरेखा पर प्रगति की समीक्षा करने का एक अवसर प्रदान करेगा।