विजयवाड़ा 09 अगस्त।आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड उपचार केंद्र के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक होटल में आज सवेरे आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार दुर्घटना के समय होटल में कोविड के 30 रोगी और 10 स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।शुरूआती जांच के अनुसार शॉर्टसर्किट होने से आग लगी।
अधिकतर लोगों की मृत्यु दम घुटने से हुई। कोविड-19 के रोगी पहले ही सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहे थे और धुंए से उनकी स्थिति और खराब हो गई थी। घटना में बचाए गये लोगों को पास के दूसरे कोविड केंद्र में भर्ती कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है।उन्होने दुर्घटना में घायल लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं देने के भी निर्देश दिए हैं।