Saturday , October 18 2025

भूपेश ने सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की मृत्यु पर जताया शोक

रायपुर, 10 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।

ज्ञातव्य हैं कि कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की,उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई।श्री तिर्की इस समय जगदलपुर में पदस्थ थे।