Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / अयोध्या भूमि विवाद मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी

अयोध्या भूमि विवाद मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी

नई दिल्ली 10 जनवरी।उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई के लिए इस महीने की 29 तारीख निर्धारित की है।मामले की सुनवाई के लिए गठित संविधान पीठ से न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित के अलग होने के कारण पीठ का पुनर्गठन किया जाएगा।

प्रधान न्यायाधीश ने रंजन गोगोई ने कहा कि मामले की वास्तविकता तथा परिस्थितियों और बड़ी संख्‍या में रिकार्ड को देखते हुए इसे पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को सौंपने का फैसला किया गया।

पीठ ने अपने आदेश में कहा कि वह उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री और सीलबंद 50 बक्सों में रखे गए रिकार्ड की जांच करेगा।

इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ 14 अलग-अलग अपीलें दायर की गई हैं। उच्च न्यायालय ने दो दशमलव सात-सात एकड़ विवादित भूमि को तीन पक्षों – सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था।