Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री ने गिरौदपुरी धाम में की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री ने गिरौदपुरी धाम में की पूजा अर्चना

बलौदा बाजार 12 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बाबा गुरूघासीदास की जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद की कामना की।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल  इस अवसर पर पर मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक बिलाईगढ़ श्री चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, धर्म गुरू बालदास सहित अनेक धर्म गुरू और समाज के राजमहंत तथा प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।