Thursday , September 18 2025

वीवो कंपनी के रायपुर आफिस में ईडी की टीम ने मारा छापा, देशभर में 44 ठिकानों पर कार्रवाई जारी…

ED raids Vivo office in Raipur: चीनी स्‍मार्टफोन मोबाइल निर्माता वीवो कंपनी के रायपुर आफिस में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि राजधानी के तेलीबांधा स्थित वीवो दफ्तर में ईडी के करीब दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम लैपटाप, हार्ड डिस्क समेत कई इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है। वीवो के देशभर में 44 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है।News Updating…