नई दिल्ली 31 अगस्त।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एक कंपनी से पैसा लेने के एक मामले में आयकर विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम प्राथमिकी दर्ज की है।
छह वर्ष पहले एक व्यापार समूह के परिसर पर आयकर विभाग के छापे के दौरान मिली डायरी से इन अधिकारियों को किये गये कथित भुगतान की बात सामने आई थी।
सीबीआई ने गुंटूर के प्रधान आयकर आयुक्त सुनील कुमार ओझा, ठाणे के आयकर आयुक्त सुभाष चन्द्र और अहमदाबाद के आयकर आयुक्त मानस शंकर रे के नाम एफआईआर दर्ज की है।