Monday , January 12 2026

एशिया कप फुटबाल में भारत का मुकाबला बहरीन से

शारजाह 14 जनवरी।यहां चल रहे एशिया कप फुटबाल में भारत का अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में आज बहरीन से मुकाबला होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े नौ बजे शुरू होगा।

अपने ग्रुप में भारत को अब तक एक मैच में जीत मिली है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अपने ग्रुप में वह संयुक्त अरब अमारात के बाद दूसरे स्थान पर है। बहरीन के साथ मैच जीतने या ड्रॉ होने पर भारत पहली बार नॉक आउट दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

इस मैच से भारत के सुनील छेत्री पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के भारत के लिए सबसे अधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भूटिया ने 107 मैचों में हिस्सा लिया था।