जालंधर के गोराया के गांव चक देशराज में जागो का आयोजन किया जा रहा था। इस दाैरान एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की। वहां से गुजर रहा परमजीत अचानक गिर पड़ा और उसकी माैत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। अब मामले का वीडियो सामने आया है।
जालंधर देहात के थाना गोराया के अधीन आते गांव चक देशराज में शादी के दौरान रखी गई जागो पार्टी में हवाई फायरिंग में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक परमजीत सिंह गांव के मौजूदा सरपंच का पति है। उसका पुलिस को बताए बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
शनिवार को घटनाक्रम का वीडियो सामने आया तो मामले से पर्दा उठ गया है। थाना गोराया की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की फिलहाल तलाश की जा रही है।
जागो के दाैरान हुई हवाई फायरिंग
वायरल वीडियो फिल्लौर कस्बा के गोराया एरिया का है। थाना गोराया के अंतर्गत आने वाले गांव चक देसराज में शादी से पहले जागो निकाली जा रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हवाई फायर कर रहा है। अचानक फायरिंग करते व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के पास आ जाता है। जिसके बाद ये हादसा हो जाता है। गोली चलाने वाले युवक ने कुल तीन फायर किए।
परिवार बोला-दिल का दाैरा पड़ा
मृतक परमजीत सिंह (45) गांव के मौजूदा सरपंच का पति बताया जा रहा है। हालांकि परिवार ने पुलिस से कहा था कि परमजीत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अब वीडियो सामने आने के बाद फिलहाल पारिवारिक सदस्य कुछ बोलने की तैयार नहीं हैं। वीडियो पुलिस के पास पहुंच चुका है। इसके आधार पर मामले में जांच की जा रही है।
डीएसपी फिल्लौर सरवण सिंह बल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग करने वाले युवक का हथियार भी भी कब्जे में लिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि व्यक्ति को गोली नहीं लगी है।