Tuesday , February 25 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / यूपी में इस दिन होगी भारी बारिश; कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

यूपी में इस दिन होगी भारी बारिश; कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। पूर्वानुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है। (aaj ka mausam) आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

आज कैसा रहेगा मौसम?
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश में मौसम (up news) साफ रहा और धूप खिली। आसमान साफ होने व दिन चढ़ने के साथ धूप भी तेज होती चली गई। इससे दोपहर में धूप में खड़ा होना मुश्किल हो गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली। (up weather) मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से तापमान में वृद्धि होगी। 26 फरवरी को भी मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन इसके बाद बारिश होगी और मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में काले बादल भी छाए रहेगे।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 27 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे और 28 फरवरी को एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं या वर्षा हो सकती है। (rain alert) मौसम विभाग की ओर से 28 फरवरी व पहली मार्च को एक बार फिर आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान दिया गया। तराई के जिले में अब तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है।

इससे ठंड का असर भी लगातार घट रहा है। लेकिन, बारिश से यूपी के अधिकांश जिले सराबोर होंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग के अनुसार, आगरा, मेरठ, पीलीभीत, बरेली, कानपुर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, बस्ती, संतकबीर नगर व अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव होगा।