हिसार : अब गर्मी का मौसम शुरु होने वाला है। लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है। वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए हिसार के रहने वाले आर्किटेक्ट गोकुल गोयल ने चिलचिलाती गर्मी के बीच अपने घर को ठंडा रखने का यूनिक आईडिया निकाला है। उन्होंने अपने घर की छत को बनाने के लिए 7000 कुल्हड़ों का इस्तेमाल किया है जिससे बिना AC के भी उनका घर अब ठंडा रहेगा।
गोकुल गोयल ने मिट्टी के कुल्हड़ों से छत बना डाली है और इससे उन्हें जहां गर्मी से निजात मिल रही है। वहीं बिजली की ख़ासी बचत भी हो रही है। गोकुल गोयल ने बताया कि इससे उन्हें 20 से 25 प्रतिशत बिजली की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अपना घर बना रहे हैं या बने हुए घर में गर्मी से बचना चाहते हैं तो इस उपाय को अपना सकते हैं।
कुल्हड़ों से छत बनवाने पर आपको ग्राउंड फ्लोर की तरह टॉप फ्लोर भी फील होगा। गोकुल गोयल के मुताबिक कुल्हड़ों के इस्तेमाल से छत बनवाने पर घर के अंदर रूम टेम्प्रेचर में 4 से 5 डिग्री का अंतर आ गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India