Sunday , March 9 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / जोधपुर: चंग की थाप पर टीम इंडिया को सलाम, क्रिकेट पर चढ़ा होली का रंग

जोधपुर: चंग की थाप पर टीम इंडिया को सलाम, क्रिकेट पर चढ़ा होली का रंग

कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं बाजारों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरों वाली चंग की भरपूर डिमांड है।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खासतौर पर जोधपुर में होली और क्रिकेट का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।

हालांकि होली अभी चार दिन दूर है लेकिन मारवाड़ में पहले से ही इस त्योहार का रंग चढ़ने लगा है। जगह-जगह युवाओं की टोलियां चंग की थाप पर फाग गाते हुए नजर आ रही हैं। इस बार जोधपुर के क्रिकेटप्रेमी होली के रंग में भारतीय टीम के समर्थन का तड़का भी लगा रहे हैं।

जोधपुर के बाजारों में इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरों वाली चंग खूब बिक रही हैं। क्रिकेटप्रेमी इन स्पेशल चंग को खरीदकर होली की फाग के बीच भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। जैसे ही कोई ग्राहक इन चंग पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर देखता है, वह उसे खरीदने के लिए उत्साहित हो जाता है।

1200 से 1800 रुपये तक बिक रही खास चंग
नई सड़क बाजार स्थित जनता म्यूजिकल्स के जितेंद्र चौहान ने बताया कि वे हर साल कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इस बार भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए खासतौर पर खिलाड़ियों की तस्वीरों वाली चंग तैयार की गई है, जिसकी बाजार में जबरदस्त डिमांड है। ये चंग 1200 से 1800 रुपये तक बिक रही हैं और क्रिकेटप्रेमी इन्हें बड़े चाव से खरीद रहे हैं।

जोधपुर में इस बार होली का जश्न भारतीय टीम की जीत की कामना के साथ मनाया जा रहा है। क्रिकेट और त्योहार के इस अनोखे संगम ने माहौल को और भी खास बना दिया है। अब सभी की निगाहें कल के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां हर क्रिकेटप्रेमी भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहा है।