इस्लामाबाद 31 अगस्त।पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पूर्व सैनिक शासक परवेज मुर्शरफ को अपराधी घोषित किया है और उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।
अदालत ने दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है।अदालत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्ट्टो की नृशंस हत्या के मामले में आज यह फैसला सुनाया है।
दो बार प्रधानमंत्री रही बेनजीर भुट्टो की हत्या 27 दिसम्बर 2007 में रावलपिंडी में गोलीबारी और बम हमले में कर दी गई थी।वे उस समय चुनाव रैली को संबोधित कर पार्क से बाहर आ रही थीं।इस मामले में कुछ और लोगों के बारे में फैसला आना बाकी है।