Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट का भी हुआ सम्मान

सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट का भी हुआ सम्मान

रायपुर 20 जनवरी।तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 16वीं लोकसभा के उत्तम प्रदर्शन करने वाले सांसदों के साथ ही छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक शर्मा का भी सम्मान किया।

चेन्नई के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति उपस्थित थे।राज्यपाल श्री पुरोहित ने इस आयोजन में भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सांसदो और राज्य सभा सांसदो को सम्मानित हुए।इस अवसर पर कार्टून के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक शर्मा का सम्मान राज्यपाल द्वारा किया गया।

राज्यपाल श्री पुरोहित ने अपने उदबोधन में कहा कि संसद के सेंट्रल हॉल में बनने वाले सम्बन्ध बहुत अच्छे होते हैं।वहाँ हँसी मज़ाक़ में ही कई समस्याओं का हल निकल जाता है.इस मौक़े पर वीरप्पा मोईली, अनुराग सिंह ठाकुर, सुप्रिया सुले सहित 12 सांसद सम्मानित हुए।

उल्लेखनीय है कि संसद रत्न सम्मान का यह दसवाँ वर्ष है और यह प्राइम पोइंट चेन्नई के श्रीनिवासन और संसद रत्न अवार्ड कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता है।