Thursday , March 13 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / हरियाणा: रिंकू हुड्डा ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता

हरियाणा: रिंकू हुड्डा ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता

रोहतक जिले के धामड़ गांव निवासी रिंकू हुड्डा पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में हरियाणा के रिंकू हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित की जा रही है।

रिंकू हुड्डा ने पुरुषों की भाला फेंक एफ46 श्रेणी में 60.26 मीटर का शानदार थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।

रोहतक जिले के धामड़ गांव निवासी रिंकू हुड्डा पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने 2019 और 2022 में नेशनल पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, 2023 एशियन पैरा गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था।

रिंकू की इस शानदार जीत पर खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। उनके कोच और परिवारजन भी इस उपलब्धि से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। रिंकू ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।